खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र कादियान (Devender Kadian) ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा। हर गांव में समान रूप से विकास कराया जाएगा। रविवार को उन्होंने गांव सनपेड़ा में 55 लाख की लागत से बनी वीकेसी बिल्डिंग और 15 लाख की लागत से वाल्मीकि चौपाल में शेड निर्माण व जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने इन कार्यों पर खुशी जताई। Kharkhoda
इससे पहले गांव पहुंचने पर सरपंच प्रमोद ढाका और ग्रामीणों ने फूलमाला, पगड़ी पहनाकर विधायक का स्वागत किया। शॉल भेंट कर सम्मान भी दिया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि महाशय दयाचंद प्रचार कमेटी की ओर से वाल्मीकि चौपाल के उद्घाटन पर महारागनी प्रतियोगिता कराई गई। कलाकारों ने देशभक्ति रागनियों से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। Kharkhoda
विधायक कादियान ने कहा कि गांव की तरक्की ही असली विकास है। उनकी प्राथमिकता हर गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है। पानी, बिजली, सड़क जैसी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है। गन्नौर शहर में करोड़ों की लागत से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। गांवों में भी शहर की तर्ज पर विकास को गति दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में जनता की भागीदारी जरूरी है। लोग निर्माण कार्यों पर निगरानी रखें ताकि गुणवत्ता बनी रहे। विधायक ने सरपंच प्रमोद ढाका की सराहना की। कहा कि प्रमोद कभी अपने हित में फोन नहीं करता, हमेशा गांव के विकास की बात करता है। उन्होंने जीटी रोड से गांव को जोड़ने वाली सड़क के लिए प्रयास किए। अब साढ़े 4 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क बनी है। निर्माण में कोई कमी दिखी तो तुरंत अवगत कराया।
सरपंच प्रमोद ढाका ने कहा कि गांव में विकास कार्यों को तेज किया गया है। गऊशाला के पास पार्क, श्मशान घाट में शेड और चारदीवारी का काम पूरा होने वाला है। डी प्लान से दो गलियों का निर्माण होगा। इस मौके पर बिसम्बर वाल्मीकि, अमित वाल्मीकि, बिजेंद्र, जगदीप, राजेंद्र, सुनील ढाका, सोनू, राजबीर, हरिया पंडित, शमशेर सहित कई लोग मौजूद रहे। Kharkhoda
यह भी पढ़ें:– किसान के खेत में घुसा हाइवे का पानी, ईंख की फसल जलमग्न