खरखौदा (सच कहूँ न्यूज़)। Kharkhoda News: विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने 33 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। विधायक मदान ने बताया कि 33 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 4 में दिल्ली कैंप की सभी गलियों को सी सी द्वारा किया जाएगा। इन गलियों में कुछ समय पहले दूषित जल भराव की समस्या को देखते हुए नई सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। उसके पश्चात गली की हालत खस्ता हो गई थी। गली को पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी। उसी कड़ी में आज गली को पक्का करने के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। Kharkhoda News
मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र की ऐसी गलियों को चिन्हित किया गया है, जिन गलियों में सीवरेज अथवा पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी, और उसके बाद गली की मरम्मत नहीं की गई थी। ऐसी सभी गलियों की मरम्मत और निर्माण के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि बरसात के चलते कुछ सड़कों के निर्माण में देरी हो रही है लेकिन अगले माह नगर निगम के अधीन आने वाले सभी सड़कों का नवनिर्माण कर दिया जाएगा। साथ ही विभिन्न कालोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने और गलियों को पक्का करने का कार्य भी तीव्र गति से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Drowned: भोग चढ़ाने आया राजस्थानी युवक यमुना नदी में समाया