कोविड चिकित्सालयों में 11-12 को होगा मॉक ड्रिल

जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन वाली सभी यूनिट पर परखी जाएगी तैयारियां

  • कोविड के मामले लेकिन तैयारियों को लेकर सजग है स्वास्थ्य विभाग : डॉ. भवतोष शंखधर

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। कोविड (Covid-19) चिकित्सालयों में ऑपरेशन तैयारियों का जायजा लेने के लिए 11-12 अप्रैल को जनपद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मॉकड्रिल होगी। मॉक ड्रिल के लिए शासन स्तर से अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। गाजियाबाद के पूर्व सीएमओ और वर्तमान में स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरेंद्र गुप्ता को गाजियाबाद के लिए नोडल नामित किया गया है। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया शासन की ओर से स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरेंद्र गुप्ता को जनपद में मॉक ड्रिल कराने के लिए नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें:– पुरातन छात्र सम्मेलन में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

इस संबंध में प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से गाइडलाइन प्राप्त हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया जिला स्तरीय चिकित्सालयों के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट युक्त सभी चिकित्सा इकाइयों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। (Ghaziabad) मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की सक्रियता के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और जरूरी दवाओं व उपकरणों की सक्रियता को परखा जाएगा। अप्रैल माह में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और डब्लूएचओ के अधिकारी भी मॉकड्रिल पर नजर रखेंगे।सीएमओ ने कहा – कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।

कोविड (Corona) प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों, खासकर अस्पताल जाते समय मास्क का प्रयोग करें, स्वास्थ्य विभाग तैयारियों को लेकर सजग है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड समेत अन्य संक्रामक रोगों से बचाव करें। बुखार होने पर खुद को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर लें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। चिकित्सक की सलाह पर जांच अवश्य कराएं।सीएमओ ने बताया – शासन के निर्देश पर सभी चिकित्सा इकाइयों को मॉक ड्रिल के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी ऑक्सीजन प्लांट युक्त इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि समय – समय पर ऑक्सीजन प्लांट को सक्रिय रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

ओपीडी में आने वाले रोगियों को कोविड (Coronavirus) प्रोटोकॉल के बारे में अवश्य बताएं और चिकित्सा इकाइयों पर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से करते रहें। बचाव उपचार से सदैव बेहतर होता है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन दूसरे संक्रामक रोगों से भी बचाव करने में मददगार साबित होता है।जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर विदेश से आने वालों की कोविड जांच जरूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा सर्दी, खांसी और बुखार होने की स्थिति में चिकित्सक की सलाह पर कोविड जांच कराएं। हाथों की सफाई साबुन-पानी से करते रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षित दूरी बनाए रखें और मॉस्क अवश्य प्रयोग करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here