‘नकारात्मक शक्तियों को’ (विपक्ष) को नकार दें: मोदी

Modi calls for rejecting negative forces

भ्रष्टाचारों में शामिल लोग अब दबाव महसूस कर रहे है

मदुरै (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्षी दलों के ‘महागठबंधन’ पर तंज कसते हुए विपक्ष को ह्यनकारात्मक शक्तिह्ण करार दिया और तमिलनाडु के लोगों ,खासकर युवाओं से ऐसी शक्तियों को अस्वीकार करने की अपील की। मोदी ने मंदिरों के शहर मदुरै से इस राज्य में लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का चुनावी रण का शंखनाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद को समाप्त करने के लिए प्रभावकारी कदम उठा रही है। मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने भी देश को लूटा है उनके ख्रिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहें वे देश में हों अथवा विदेश में। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गये कदमों से चेन्नई से लेकर दिल्ली तक में हड़कंप मचा हुआ है। सरकारी कामों, रक्षा सौदों तथा जन परियोजनाओं के भ्रष्टाचारों में शामिल लोग अब दबाव महसूस कर रहे हैं।

मोदी ने नकारात्मक ताकतों को खारिज करने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री ने कहा कि यही वजह है कि ‘वे’ सभी एकजुट होकर एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘वे अपने हर तरह के मतभेदों को दरकिनार करते हुए भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन के लिए आगे आये हैं। मोदी ने कहा, ‘वे डर और नकारात्मक भावना के कारण एकजुट हुए हैं लेकिन नरेंद्र मोदी गरीबों के साथ विनम्रता से खड़ा रहेगा। उन्होंने लोगों, विशेषकर युवाओं से ऐसी नकारात्मक ताकतों को खारिज करने का आह्वान भी किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।