चंद पूंजीपति मित्रों की मदद कर देश को खोखला कर रही है मोदी सरकार : राहुल गांधी

Rahul Gandhi

किसानों को तबाह कर देंगे कृषि कानून

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि श्रमिक, किसान और मजदूर भारत की असली ताकत है और उनको सशक्त बना कर ही देश को मजबूती प्रदान की जा सकती है। गांधी ने सोमवार को जारी एक वीडियो में कहा “भारत की ताकत मजबूत अर्थव्यवस्था, युवाओं को रोजगार और सामाजिक समरसता है। मोदी ने अगर अपने चंद पूंजीपति मित्रों की मदद कर देश को खोखला करने की बजाय किसानों, श्रमिकों और मजदूरों की रक्षा की होती तो चीन की हमारी जमीन पर आंख गड़ाने की हिम्मत नहीं होती।”

उन्होंने एक वीडियो में कहा “चीन जानता है कि भारत में उसकी ताकत किसान मजदूर और श्रमिक वर्ग है लेकिन उनको कमजोर किया जा रहा। यदि उसे लगता कि भारत की असली ताकत किसान, मजदूर, श्रमिक को कमजोर नहीं किया गया है तो उसकी हिम्मत हमारी तरफ आंख उठाकर देखने की नहीं होती।”

परेड की जबरदस्त तैयारी, कुंडली बार्डर से अंबाला तक ट्रैक्टरों की कतारें लगी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर कुंडली बॉर्डर से लेकर अंबाला तक शनिवार को दिनभर ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लगी रही और इससे जाहिर है कि किसान संगठनों ने ट्रैक्टर परेड़ की जबरदस्त तैयारियां की है। पंजाब तथा हरियाणा से करीब 20 हजार ट्रैक्टरों के पहुंचने के कारण राजमार्ग पर कुंडली से बहालगढ़ तक करीब 20 किलोमीटर तक ट्रैक्टर और ट्रालियों की छावनी बस गई है। आलम यह है कि कुंडली-मानेसर- पलवल (केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) के जीरो पॉइंट भी आवागमन के लिए बंद हो गए। रूट डायवर्ट करने और वाहनों को इधर-उधर पास कराने में पुलिस को पसीना आ रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।