शिक्षा-खेल का संतुलन ही विद्यार्थी की असली सफलता : तरुण विजय
हनुमानगढ़। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज पुरुष एवं महिला शूटिंग प्रतियोगिता 2025 (Men’s and Women’s Shooting Competition 2025) में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के छात्र मोहित लिम्बा ने स्वर्ण पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया। बुधवार को कॉलेज प्रांगण में छात्र का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय निदेशक तरुण विजय, अध्यक्ष आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य मनोज शर्मा, बीएड कॉलेज प्राचार्य संतोष चौधरी सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे। Hanumangarh News
सभी ने मोहित को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उसका उत्साह बढ़ाया। कॉलेज के निदेशक तरुण विजय ने कहा कि यह क्षण संस्थान के लिए गर्व का है। जिले से निकलकर विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना न सिर्फ छात्र की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह संस्थान की खेलों के प्रति सकारात्मक सोच और प्रोत्साहन की झलक भी दर्शाता है। शिक्षा समिति अध्यक्ष आशीष विजय ने कहा कि मोहित लिम्बा ने अपने लक्ष्य को साधने के लिए जो मेहनत की है, वह जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में प्रतिभा दिखाकर छात्र-छात्राएं जीवन में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं। संस्था सदैव छात्र-छात्राओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराकर उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करती रहेगी।
प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही आने वाले समय में जिले की पहचान
प्रशासक परमानंद सैनी ने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही आने वाले समय में जिले की पहचान को नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि खेलों में मिल रही सफलता से यह स्पष्ट है कि हनुमानगढ़ की नई पीढ़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी क्षमता का परिचय देने में पीछे नहीं रहेगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन श्रीगंगानगर के खालसा कॉलेज में किया गया। इसमें संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मोहित लिम्बा ने अपने सटीक निशाने और आत्मविश्वास के दम पर स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि मेहनत और दृढ़ निश्चय के बल पर हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
बीएड कॉलेज प्राचार्य संतोष चौधरी ने कहा कि मोहित की सफलता ने जहां संस्थान का गौरव बढ़ाया है, वहीं जिले के युवाओं के लिए यह प्रेरणादायी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लें तो उनका व्यक्तित्व और भी निखर कर सामने आता है। इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी मोहित को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Hanumangarh News