दिल्ली मेट्रो स्टेशनों में बंदरों का आतंक, यात्रियों को बचाने के लिए अलग से गार्ड तैनात

Delhi Metro Stations

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली एनसीआर के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ है। बंदरों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब डीएमआरसी ने बंदरों के आतंक को रोकने के लिए नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। डीएमआरसी अब बंदरों को भगाने के लिए चुनिंदा स्टेशनों पर गार्ड तैनात कर दिए हैं। पटेल चौक और चांदनी चौक सहित अनेक स्टेशनों पर यात्रियों के बचाव के लिए गार्ड तैनात कर दिए हैं।

डीएमआरसी ने की अपील

मेट्रो के आधिकारियों का कहना है कि बंदर उसी जगह ज्यादा आते हैं जहां घने पेड़ होते हैं। बंदर खाना खाने मेट्रो स्टेशन पर भी आते हैं। कई बार यात्री मेट्रो स्टेशन के डस्टबिन में खाने पीने का बचा हुआ सामान फेंक जाते हैं इस वजह से भी बंदर यहां आते हैं। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि खाने पीने की चीजें मेट्रो स्टेशन पर ना छोड़ें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here