राहत: देश में कोरोना वायरस के नए मामले घटे

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3365 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 147512 रह गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 202.50 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं, इनमें पिछले 24 घंटे में दिए 30,42476 टीके भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,20,451 हो गयी है। सक्रिय मामले 3365 घटकर 147512 रह गये है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक दर 4.53 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 3.48 फीसदी है। रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 4,26,102 कोविड परीक्षण किए गए

पिछले 24 घंटे में 4,26,102 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.31 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 1672 घटकर 22657 रह गये हैं और इससे निजात पाने वालों की संख्या 2042499 हो गयी है। इस महामारी से सात और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में 21327 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान केरल में कोरोना सक्रिय मामले 558 घटकर 18869 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 6621530 तक पहुंच गयी है। इस महामारी से अभी तक राज्य में 70393 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना 316 सक्रिय मामले घटकर 15093 रह गये है और इससे निजात पाने वालों की संख्या 3481121 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38032 पर स्थिर है। इस बीच महाराष्ट्र में भी कोरोना सक्रिय मामले 158 घटकर 14534 रह गये है और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 78722444 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148068 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।