नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार आगामी तीन घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तर-पश्चिम एवं पूर्वी मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में वर्षा की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है। इस संबंध में जानकारी आईएमडी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच पर साझा की। IMD Weather Alert
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम व पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के अनेक क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। आईएमडी ने यह भी बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो चुका है, जो आगामी 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए ओडिशा तट की ओर अग्रसर हो सकता है। इस प्रणाली के प्रभाव से ओडिशा एवं उसके आसपास के भागों में व्यापक वर्षा की संभावना प्रबल है।
पिछले 24 घंटों के आँकड़ों पर दृष्टि डालें तो जम्मू-कश्मीर में अनेक स्थानों पर अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, रियासी में 230.5 मिमी, कटरा में 193 मिमी, बटोत में 157.3 मिमी, डोडा में 114 मिमी, बदरवाह में 96.2 मिमी, बनिहाल में 95 मिमी, रामबन में 82 मिमी, जम्मू वेधशाला में 81 मिमी, कोकेरनाग में 68.2 मिमी, काजीगुंड में 68 मिमी, राजौरी में 57.4 मिमी, पहलगाम में 55 मिमी, किश्तवाड़ में 50 मिमी, सांबा में 48 मिमी और श्रीनगर वेधशाला में 32 मिमी वर्षा दर्ज की गई। विभाग ने आगे बताया कि जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा तथा हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मध्यम वर्षा हुई है। IMD Weather Alert
Kashmir Rains: जब तक जरुरी ना हो घर से बाहर ना निकलें! कश्मीर में प्राकृतिक आपदा का अलर्ट जारी