Roadways Employees Assault Case:रोडवेज कर्मियों से मारपीट केस में भड़का मोर्चा

Haryana Roadways News
Roadways Employees Assault Case:रोडवेज कर्मियों से मारपीट केस में भड़का मोर्चा

हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अल्टीमेटम

Roadways Employees Assault Case: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर के साथ सरेआम बाइक सवार और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल जींद डिपो की बस वीरवार सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। जीरकपुर फ्लाइओवर पर चढ़ते समय बस बाइक के पास से गुजर रही थी। बाइक पर बलविंद्र अपनी बेटी के साथ जा रहा थी। Haryana Roadways News

बलविंद्र ने कंडक्टर को बस दूर करने को कहा तो मामला बिगड़ता चला गया। जैसे ही बस फ्लाइओवर से नीचे उतरी तो वहां पर जाम लगा हुआ था। बाइक चालक बलविंद्र ने अपने बेटे और बाकी अन्य साथी बुला लिए। पहले बलविंद्र और रोडवेज कर्मियों के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद 10-12 अन्य वहां पर पहुंच गए और उन सभी ने मिलकर रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर की बुरी तरह धुनाई कर दी। यहीं नहीं बस में बलविंद्र सरेआम हाथों में तलवार लिए हुए था और कंडक्टर को तलवार मारी।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ से प्रदेशाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा सदस्य जगदीप लाठर ने बताया कि वह सभी कंडक्टर और ड्राइवर के साथ है और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान प्रधान दीपक हुड्डा, चंडीगढ लोकल बॉडी से प्रधान प्रवीण डागर और विरेंद्र गोरी, जसमेर, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी नेता मौजूद रहे। अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। Roadways News

Delhi Wall Collapse:दिल्ली के पहाड़गंज में हुआ दर्दनाक हादसा, तीन की मौत