Gujarat: गुजरात में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात! जानें क्या है माजरा?

Gujarat News

चंडोला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी

गुजरात के गांधीनगर स्थित चंडोला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की सख़्त कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी रही। अब तक लगभग 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस अभियान को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए लगभग तीन हज़ार पुलिसकर्मियों (Gujarat Police) की तैनाती की गई है। Gujarat News

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) श्री शरद सिंघल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, “ध्वस्तीकरण अभियान के प्रथम चरण में हमने यह निर्णय लिया कि पहले उन क्षेत्रों को निशाना बनाया जाएगा जहाँ बांग्लादेशी मूल के अवैध निवासी और भू-माफिया अधिक सक्रिय हैं। इससे पूर्व डेढ़ लाख वर्ग मीटर भूमि को नगर निगम ने मुक्त कराया था, जिसमें पुलिस ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।” उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम की ओर से बीते 20 दिनों से इस क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा था, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कौन-कौन लोग वर्ष 2010 से पहले से यहाँ निवास कर रहे हैं। प्रशासन ने यह तय किया है कि जिन लोगों का निवास 2010 से पूर्व का प्रमाणित होता है, उन्हें ध्वस्तीकरण के बाद वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

लगभग आठ हज़ार झुग्गियों का निर्माण

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में लगभग आठ हज़ार झुग्गियों का निर्माण किया गया है, जिनके हटाने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस अभियान में नगर निगम की लगभग 50 टीमें कार्यरत हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्व में किए गए स्थल निरीक्षण के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः सात बजे से कार्य आरंभ कर दिया जाता है।

सिंघल ने बताया कि नगर निगम की हर टीम के साथ पुलिस बल एवं एसआरपी (स्टेट रिजर्व पुलिस) की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। साथ ही, राहत एवं बचाव दल (रेस्क्यू टीम) यह सुनिश्चित कर रही है कि ध्वस्तीकरण से पहले किसी भी घर में कोई व्यक्ति उपस्थित न हो, जिससे जनहानि की कोई संभावना न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का प्रयास है कि यह समूचा अभियान पूर्णतया शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु पुलिस कर्मियों को विभिन्न दलों में विभाजित किया गया है और सभी को उनकी जिम्मेदारियाँ स्पष्ट रूप से सौंप दी गई हैं। Gujarat News

Kochi: केरल में बेरहम मां ने दिया मानवता को झकझोर देने वाली घटना को अंजाम! पड़ोसी ने किया चौंकाने वा…