कोरोना की बढ़ी रफ्तार 47000 से अधिक आए नए मामले, सरकार चिंतित

Coronavirus

देश में कोरोना के 47,262 नये मामले, 275 लोगों की मौत

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 275 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 47,262 नये मामले दर्ज किये गये जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 275 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक पांच करोड़ आठ लाख 41 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,05,160 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गये हैं। इसी अवधि में 275 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15402 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,31,942 हो गयी है। राज्य में 13,165 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,47,495 पहुंच गयी है जबकि 132 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53457 हो गया है।

धमतरी जिले का करगा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद तहसील अंतर्गत ग्राम करगा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार कुरूद तहसील के ग्राम करगा में लगातार पाॅजीटिव केस बढ़ना पाया गया। गांव में कल अट्ठारह मरीज पाए गए। इस तरह पिछले 5 दिनों में ग्राम करगा में कोविड-19 के 70 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की गई है। अब तक गांव में 1000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। इसके मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद सुनील शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव एवं रोकथाम को ध्यान में रख शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेश के तहत आगामी आदेश तक करगा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

जारी आदेश के तहत चिन्हांकित क्षेत्र की सभी दुकान एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद एस एन वर्मा द्वारा प्रभारी अधिकारी के तौर पर कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन तथा मनरेगा कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल कुरूद को संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि की जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कम्युनिटी सर्विलेंस टीम द्वारा पूरे गांव में 50-50 घरों के लिए टीम बनाकर एक्टिव सर्विलेंस करने कहा गया है, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित की जा सके।

मराठवाड़ा में कोरोना के 4,831 नये मामले, 51 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,831 नये मामले सामने आये और 51 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1791 नये मामले सामने आये और 25 लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद नांदेड़ में 1330 नये मामले सामने आये और 10 लोगों की मौत हो गई। जालना में 553 नये मामले सामने आये और छह लोगों की मौत हो गई। परभणी में 270 मामले सामने आये और पांच लोगों की मौत हो गई। लातूर में 441 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हुई है। बीड में 207 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हाे गई। हिंगोली में 109 नये मामले आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। दर्ज किये गये हैं। उस्मानाबाद में 130 नये मामले सामने आये हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।