जयपुर में 14 वाहनों सहित राज्य में 50 से अधिक वाहन जब्त

people invoiced in Jaipur

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में खान विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पिछले 24 घंटों में खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त 50 से अधिक वाहन जब्त् किए जा चुके हैं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य में रात्रिकालीन गश्त के दौरान ही 25 से अधिक वाहनों को बजरी, मेसनरी स्टोन, क्वार्टज, ग्रीट, जिप्सम आदि का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। जयपुर वृत में ही पिछले 24 घंटों में 2 कंप्रेसर सहित 15 से अधिक वाहन जब्त किया जा चुके हैं। एफआईआर के साथ ही एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

क्या है मामला

उदयपुर जोन के अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर ने बताया कि उदयपुर राजसमंद और भीलवाड़ा में अवैध परिवहन के 12 वाहन की जब्ती और अवैध भण्डारण के एक प्रकरण में कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही 9 लाख 37 हजार 800 रु. जुमार्ने के रुप में वसूले गए हैं। जयपुर वृत के एसएमई प्रताप मीणा ने बताया कि कानोता के पास हर्डी हरध्यानपुरा में बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 कंप्रेसर सहित वाहन जब्त किए गए है। अलवर में एक, कोटपूतली में 3, झुन्झुनूं में 3 एवं सीकर और नीम का थाना में एक एक वाहन अवैध खनिज परिवहन करते हुए जब्त किए गए है। जोधपुर एसएमई डॉ. धमेन्द्र लोहार ने बताया कि वृत में 9 वाहन जब्त किए गए हैं और एक लाख एक हजार 750 रु. जुमार्ने के वसूले गए हैं।
इसी प्रकार हनुमानगढ़ में जिप्सम से भरे टृ्ेक्टर को जब्त किया गया है वहीं सवाई माधोपुर में दो डंपर, सलूंबर में एक, श्रीगंगानगर में जिप्सम से भरा ट्रेलर, ब्यावर में एक, रावतसर में एक, जालौर में 2, जोधपुर में 3 वाहन, भीलवाड़ा एवं अन्य सथानों पर रात्रिकालीन गश्त के दौरान जब्त किए गए हैं। इससे पहले 11 नवंबर को शाम तक 25 से अधिक वाहन जब्त कर संबंधित थानों में पुलिस को सुपूर्द किए गए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here