राजस्थान के 21 जिलों के 69 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

National-Pulse-Polio-Campaign

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 18 सितम्बर को 21 जिलो में 69 लाख से अधिक बच्चों को दो-बूंद-जिंदगी की पिलाई जायेगी। विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दो चरणों में संचालित किये जाने हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को द्वितीय चरण में 21 जिलों यथा अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड, नागौर, सिरोही, टोंक, जयपुर-2, बूंदी, सीकर, बांसवाडा, अलवर, बाडमेर, भरतपुर एवं जोधपुर में पल्स पोलियों आभियान आयोजित किया जावेगा।

यह भी पढ़ें – मोदी के जन्मदिन पर एक लाख ने किया रक्तदान, बना विश्व रिकॉर्ड

घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गई

उन्होंने बताया इस वर्ष के प्रथम चरण में 4 जिलों, अलवर, बाडमेर, भरतपुर एवं जोधपुर में 19 जून को पोलियो अभियान आयोजित कर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गयी थी। उन्होंने बताया कि निर्धारित जिलों में 36 हजार 839 पोलियो बूथ लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया चार हजार 452 ट्रांजिट टीेमे और छह हजार 424 मोबाइल टीेमे गठित की गयी हैं साथ ही एक लाख से अधिक स्वास्थ्यकार्मिकों को रविवार को पोलियो खुराक पीने से छूट गये बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here