
जनता दरबार में 200 से ज्यादा शिकायतें, कई का मौके पर समाधान
खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को अपने निजी कार्यालय में जनता दरबार लगाया। दरबार में गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, पीएमएवाई, स्वास्थ्य सुविधा और रजिस्ट्री से जुड़ी समस्याएं रखीं। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। बाकी मामलों को तय समय में निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
बजाना खुर्द गांव के रामकंवार ने बताया कि उसके ट्यूबवैल का बिजली कनेक्शन 18 साल पुराना है। यह खेत से करीब सात एकड़ दूर है और दो बार सड़क पार करता है। पहले यहां पुराना क्रेशर था, उसी से तार जोड़े गए थे। अब तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। विधायक ने मौके पर मौजूद निगम एक्सईएन अश्वनी कौशिक को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
भगत फूल सिंह महिला महाविद्यालय खानपुर कलां के कर्मचारियों ने शिकायत दी कि वे 2004 से पहले गुरुकुल के समय से स्थाई कर्मचारी हैं। विश्वविद्यालय बनने के बाद सीएम की घोषणा के अनुसार सेल्फ फाइनेंस के 190 कर्मचारियों की पोस्ट सैंक्शन की गई थी। इनमें से कुछ को पुरानी पेंशन दी गई, जबकि कुछ को यह कहकर छोड़ दिया गया कि उस समय उनका सीपीएफ नहीं कटा था। Kharkhoda News
तेवड़ी गांव के लोगों ने रामगढ़ माइनर की मोरी चालू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मोरी बंद होने से 200 एकड़ जमीन नहरी पानी से वंचित है। तहसील से जुड़ी जमीन की निशानदेही और रजिस्ट्री को लेकर भी कई शिकायतें आईं। विधायक ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार को फोन कर निर्देश दिए कि लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए। कागजात सही हों तो काम तुरंत निपटाया जाए। कोई कमी हो तो स्पष्ट बताया जाए, चक्कर न कटवाए।जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली तार बदलने, पोल शिफ्टिंग और ट्रांसफार्मर से जुड़ी रहीं। विधायक कादियान ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े, इसके लिए हर सोमवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है। वे सुबह से शाम तक बैठकर जनसुनवाई करते हैं।
अब बिजली, पानी और नगरपालिका से जुड़ी समस्याएं ज्यादा आने लगी हैं, इसलिए इन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी दरबार में मौजूद रहते हैं। Kharkhoda News
विधायक ने भरोसा दिलाया कि गन्नौर क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर निगम एक्सईएन अश्वनी कौशिक, निगम एसडीओ रवि खोखर, जेई सुरेश, प्रदीप कुमार, नपा एमई जेडी शर्मा, पब्लिक हेल्थ से बसंत, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, पूर्व नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, सुरेश, ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल कुमार, नरेंद्र त्यागी, सुभाष रोहिल्ला सहित कई लोग मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित