बालों से पकड़कर घसीटा, दोबारा खेत में दिखने पर दी जान से मारने की धमकी
हनुमानगढ़। कृषि भूमि में जबरन घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट करने, जातिसूचक गालियां निकालने तथा फसल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पीलीबंगा पुलिस थाना में तीन नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में चंदो देवी (46) पत्नी रामलाल मेघवाल निवासी बड़ोपल तहसील पीलीबंगा ने बताया कि उसके पति के नाम से गांव बड़ोपल में कृषि भूमि है। वह व उसका परिवार इस भूमि पर काश्त करता आ रहा है। खेत में ग्वार की फसल बोई हुई थी। Hanumangarh News
सात जुलाई को वह अपनी पुत्री सुमन के साथ खेत सम्भालने व लकड़ियां तथा हरा चारा लेने अपने खेत में गई थी। जब वे खेत में पहुंचीं तो देखा कि मंजूर खां पुत्र अकबर, ताजू खां पुत्र अकबर व शकी मोहम्मद पुत्र भूरे खां तीनों निवासी बड़ोपल व 4-5 अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसे तथा खेत में ग्वार बोने की कोशिश की। उसने इन लोगों को रोका तो इन्होंने उसे व उसकी पुत्री को जातिसूचक गालियां निकाली तथा खुद का खेत बताते हुए अपने खेत में काश्त करने की बात कही। इन लोगों ने उससे व उसकी पुत्री के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। खेत में इकट्ठा किया हुआ हरा चारा इधर-उधर फेंक दिया।
उसे व उसकी पुत्री को बालों से पकड़कर घसीटते हुए खेत से बाहर निकाल दिया। शोर मचाने पर उनके खेत पड़ौसी मोहन लाल पुत्र रतनाराम ने इन लोगों को ललकारा तो यह लोग ट्रैक्टर पर चढ़कर वहां से भाग गए। जाते हुए धमकी दी कि ये जमीन उनकी है, इस जमीन पर वे ही फसल काश्त करेंगे। यदि आइंदा वे लोग यहां दिखे तो जान से मार देंगे। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच रावतसर वृताधिकारी सुभाष गोदारा कर रहे हैं। Hanumangarh News















