पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की
दिड़बा मंडी (प्रवीण गर्ग/प्रेम सिंह)। Dirba Road Accident News: दिड़बा के पास सूलर घराट नजदीक नहर किनारे बनी सड़क पर शनिवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ। स्विफ्ट कार अचानक आग की लपटों में घिर गई, जिसमें सवार मां और बेटी बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गईं। इस घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार कार में सवार मृतका सरबजीत कौर पंजाब पुलिस की सीआईडी विभाग में दिड़बा में तैनात थी और वह गांव मौड़ां की रहने वाली थी।
वह अपनी मां इंदरजीत कौर के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी, तभी सूलर घराट के पास यह हादसा हुआ। डीएसपी दिड़बा डॉ. रुपिंदर कौर बाजवा ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सूलर घराट के पास नहर किनारे सड़क पर कार में आग लगी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि कार में दो लोग सवार थे जो पूरी तरह झुलस चुके थे। कार के चेसिस नंबर से मालिक की पहचान की गई और पता चला कि मृतका सरबजीत कौर सीआईडी विभाग में कार्यरत थी और उसके साथ उसकी मां इंदरजीत कौर थी। Dirba News
डीएसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसा कैसे हुआ। मृतका सरबजीत कौर का भाई भी पंजाब पुलिस में कार्यरत है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें:– नगर निगम ने छोटी लाइन व रेलवे रोड से हटाए अवैध होर्डिंग व अतिक्रमण















