स्मैक बिक्री की वीडियों बनाने पर माँ-बेटे पर हमला

Kairana
Kairana: स्मैक बिक्री की वीडियों बनाने पर माँ-बेटे पर हमला

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: मोहल्ला आलकलां निवासी व्यक्ति ने चार नामजद समेत सात लोगो पर स्मैक बिक्री की वीडियों बनाने पर अपनी बुआ व उसके पुत्र को हमला करके घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। मोहल्ला आलकलां निवासी जावेद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि सोमवार शाम करीब पौने छह बजे उसकी बुआ के लड़के शादाब को मोहल्ले के ही एक युवक ने फोन करके अपने घर पर बुलाया। आरोप है कि लाठी-डंडों व तमंचों से लैस छह-सात आदमी वहां पर पहले से ही मौजूद थे। Kairana

आरोप है कि तमंचे से लैस एक युवक ने उससे कहा कि तूने स्मैक बेचते हुए हमारी जो वीडियों बना रखी है, उसे डिलीट कर दे। वरना अंजाम बुरा होगा। इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और वीडियों डिलीट कर दी। जब उसने अपना मोबाइल वापिस मांगा तो आरोपियों ने उसके साथ में मारपीट शुरू कर दी। वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर बामुश्किल घर पहुंचा, लेकिन लाठी-डंडों से लैस आरोपी पीछा करते हुए उसके घर में जा घुसे। आरोपियों ने घर पर मौजूद उसकी बुआ साजिदा व उसके पुत्र शादाब पर हमला बोल दिया। Kairana

आरोपियों के हमले में दोनों माँ-बेटे गम्भीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। शिकायती-पत्र प्राप्त होते ही जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी। Kairana

यह भी पढ़ें:– Haryana CET News: सीईटी ग्रुप-सी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित