शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया मदर्स डे समारोह

Mirapur News
Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया मदर्स डे समारोह

मातृत्व की ममता और त्याग को समर्पित रहा आयोजन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mother’s Day: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य और भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों की माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। Mirapur News

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसील जानसठ की मजिस्ट्रेट श्रद्धा गुप्ता रहीं। उन्होंने मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि जीवन की प्रथम गुरु और सच्ची मार्गदर्शिका होती है। उन्होंने सभी माताओं को उनके असीम स्नेह और त्याग के लिए शुभकामनाएं दीं। Mirapur News

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा कि “माँ” शब्द ही बच्चे की पहली अभिव्यक्ति होती है। माँ के सान्निध्य में ही बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने माँ को सृष्टि की सबसे सुंदर रचना करार दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। कक्षा 6 की छात्रा आयत ज़ेहरा ने माँ को समर्पित मधुर गीत प्रस्तुत किया, वहीं कक्षा 9 की छात्राओं सैयदा रबाब काज़मी और अदीबा ने भी भावनात्मक प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं प्री-प्राइमरी के नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने माहौल को भावनात्मकता से भर दिया। Mirapur News

माताओं के लिए आयोजित विशेष खेल प्रतियोगिताओं में शिवानी, माही, शालिनी शर्मा और शालू विजेता रहीं। वहीं रैम्प वॉक प्रतियोगिता में अमनजीत कौर प्रथम, मधु द्वितीय और शिखा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कार भेंट किए गए जबकि सभी प्रतिभागी माताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा, डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा, प्रबंधक शिखा शर्मा एवं गीता शर्मा ने सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में सिद्धार्थ राजवंशी, वासुदेव शर्मा, कोमल प्रजापति, दीपक कृष्णात्रेय, जोगेंद्र चौधरी एवं शिवम वत्स भी उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन में विद्यालय की कोर्डिनेटर्स दीप्ति व्यास, कृति शर्मा और प्री-प्राइमरी शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– हिसार में हाई अलर्ट के मध्य नजर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लैकआउट, प्रशासन के सख्त आदेश