कैराना। कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद चौधरी इकरा हसन ने कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान शिविर संचालकों ने सांसद को भगवा रंग का पटका पहनाकर सम्मानित किया। इकरा हसन का कांवड़ सेवा शिविर में भगवा पटका पहनकर प्रसाद वितरित करते हुए का वीडियों इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों को प्रसाद वितरित करते हुए नजर आ रही है। सपा सांसद गले में भगवा रंग का पटका पहने हुए है। वायरल वीडियों जनपद सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जनपद सहारनपुर में प्रवास के दौरान सपा सांसद सरसावा में संचालित एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची थी। जहां पर उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद भी वितरित किया। कांवड़ सेवा शिविर उनके समर्थकों के द्वारा संचालित किया जाना बताया गया है।
ऐसे ही बढ़ती रहे देश की साझी संस्कृति
सहारनपुर क्षेत्र के कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचने पर सांसद इकरा हसन का संचालकों द्वारा भगवा रंग का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद, सांसद ने अपने हाथों से शिविर में मौजूद शिवभक्त कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया। सपा सांसद ने अपने संबोधन में स्वागत के लिए शिविर संचालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे आपके बीच में आने का मौका मिला है, मैं बस आपका दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। हमारे देश की साझी संस्कृति इसी तरह प्यार और अमन के साथ आगे बढ़ती रहे। सांसद ने प्रदेश सरकार द्वारा शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम का भी जिक्र किया।
लंदन में विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुर्खियों में आई थी इकरा
इकरा हसन वर्ष-2019 के दिसंबर माह में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुई थी। सांसद उस समय लंदन में रहकर इंटरनेशनल लॉ की पढ़ाई कर रही थी। उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर प्रसारित हुई थी, जिसके बाद वह अपने समर्थकों के मध्य काफी लोकप्रिय हुई थी।