हरियाणा के पत्रकारों के लिए सांसद नवीन जिंदल ने उठाया ये कदम

Pehowa News
Pehowa News हरियाणा के पत्रकारों के लिए सांसद नवीन जिंदल ने उठाया ये कदम

पिहोवा. पत्रकारों के लिये कैशलेस मेडिकल पॉलिसी लागू करने की मांग को लेकर सांसद नवीन जिंदल ने सीएम नायब सैनी को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र में लिखा कि मीडिया क्लब शिष्टमंडल ने उन्हें जानकारी दी है कि पिछले वर्ष प्रेस डे पर सरकार ने कैशलेस मेडिकल पॉलिसी लागू करने की घोषणा की थी। उससे पहले मुख्यमंत्री रहे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने इस घोषणा को किया था। लेकिन अभी तक इसका इंप्लीमेंटेशन नहीं हो पाया। ऐसे में पत्रकारों को बीमारी के समय अस्पताल सारा खर्च खुद वहन करना पड़ रहा है। सांसद ने लिखा कि पत्रकार समाज को जागरुक करने के लिये दिन रात अथक मेहनत करके सामाजिक मुद्दों को उजागर करते है। अपराध को रोकने के लिए जागरुकता फैलाने में भी उनकी महत्वपूर्ण है। ऐसे में सरकार का कर्त्तव्य है कि उन्हें वो सुविधाएं दी जाएं। जिसके वो हकदार हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि घोषणा के अनुसार पॉलिसी का जल्द इंप्लीमेंटेशन किया जाए।