सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

Kalayat News
Kalayat News: सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने मनवाया अपना लोहा

कलायत (सच कहूँ न्यूज)। Kalayat News: सांसद खेल महोत्सव के तहत कलायत के कुराड़ गांव में खेल आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कमलेश ढांडा, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद नवीन जिंदल स्वयं एक खिलाड़ी है और वो खिलाड़ियों की भावना को समझते हैं। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली का मूल आधार हैं, और ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त अवसर प्रदान करते हैं। खिलाड़ियों ने सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कुराड़ बी प्रथम और कुराड़ ए द्वितीय रहा। रस्सी कूद में पुरुष वर्ग से अमन और महिला वर्ग से अंजलि विजेता रहीं।

ये रहे मौजूद | Kalayat News

महोत्सव में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें माननीय सांसद जी कार्यालय प्रभारी रविंद्र धीमान,राजकिशन राणा उर्फ काका, चेयरमैन मार्केट कमेटी कलायत; ऋषि पाल, वाइस चेयरमैन मार्किट कमेटी कलायत; राजीव राजपूत, मंडल अध्यक्ष बीजेपी कलायत; नरेन्द्र जुलानी खेड़ा, मंडल अध्यक्ष बीजेपी बालू; सुशील पंचाल, मंडल अध्यक्ष बीजेपी राजौंद; अनिल कुमार, मंडल अध्यक्ष बीजेपी जखोली; राजेश बिढाण; रणधीर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कुराड़; राममेहर शर्मा कुराड़; अजीत चहल; धर्मपाल धीमान; कपूरा वाल्मीकि; देवी प्रशन कुराड़; अमरजीत कसान, जिला पार्षद; ब्रिजेंद्र सिंह, प्रतिनिधि जिला पार्षद; वीरेन्द्र राणा; अजय प्रताप; रविंदर जैलदार, गुरनाम कसान,जंगीर सिंह, तारा चंद गोस्वामी, जसवंत साहरण, डॉ सलिंद्र आर्य,और राजा राम खुराना शामिल रहे।

ये रहे परिणाम

जूडो प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मोहित (40 किग्रा), आदित्य (45 किग्रा), आशु (50 किग्रा), मोहित (55 किग्रा), संजय (81 किग्रा) तथा अमन (81+ किग्रा) प्रथम रहे। महिला जूडो में काजल (40 किग्रा), राधिका (44 किग्रा), महक (48 किग्रा), मंशु (52 किग्रा), खुशी (57 किग्रा), दुर्गा (63 किग्रा), सुमन (70 किग्रा), नताशा (78 किग्रा) और भावना (78+ किग्रा) विजेता रहीं।

रस्साकशी में पुरुष वर्ग में अखाड़ा कुराड़ प्रथम और ग्राम पंचायत कुराड़ द्वितीय, वहीं महिला वर्ग में ग्राम पंचायत कुराड़ प्रथम और अखाड़ा कुराड़ द्वितीय रहा। कबड्डी पुरुष वर्ग में जीजीपीएच स्कूल मटोर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर में कविता, 400 मीटर में खुशी, 5 किलोमीटर में अंजू, ऊंची कूद में राधिका, लंबी कूद में कोमल, शॉटपुट में तनु तथा डिस्कस थ्रो में खुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। Kalayat News

पुरुष एथलेटिक्स में 100 मीटर में हरदीप, 400 मीटर में अशोक, 5 किलोमीटर में युसूफ खान, ऊंची कूद में केतन, लंबी कूद में कपिल, शॉटपुट में नरेश और डिस्कस थ्रो में भी नरेश विजेता रहे। वहीं लांबा खेड़ी में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुराड़ विजयी रहा, जबकि महिला वर्ग में विद्या निकेतन, बालू ने पहला स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास