
प्रताप नगर सच कहूं राजेंद्र कुमार। स्थानीय सांसद वरुण चौधरी ने शुक्रवार को प्रताप नगर की अनाज मंडी का दौरा किया और वहां मौजूद किसानों, आढ़तियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान मंडी परिसर में भारी भीड़ देखी गई, जहां किसानों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं । मंडी पहुंचने पर सांसद चौधरी का स्थानीय व्यापारियों और किसान संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने मंडी के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अनाज के ढेरों के पास खड़े किसानों से संवाद किया। कई किसानों ने मंडी में हो रही अनियमितताओं, फसल की तुलाई में देरी, भुगतान न होने, वाजिब दाम न मिलने तथा मंडी में मूलभूत सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों को उनके सामने रखा।
आढ़तियों ने भी रखी अपनी बात
मंडी के आढ़तियों ने सांसद को बताया कि व्यापार करने के लिए उन्हें कई प्रकार की तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनें झेलनी पड़ रही हैं। ई-नाम पोर्टल पर हो रही दिक्कतें, बार-बार बदलते नियम और मंडी शुल्क की पारदर्शिता न होने की बात सामने आई। आढ़तियों ने यह भी कहा कि मंडी में साफ-सफाई और शौचालय जैसी सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं हैं, जिससे व्यापार में परेशानी होती है।
सांसद ने दिया समाधान का भरोसा
सांसद वरुण चौधरी ने किसानों और व्यापारियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं को विधानसभा और संबंधित विभागों के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा, “किसान और व्यापारी दोनों हमारे कृषि तंत्र की रीढ़ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। मंडी में बेहतर सुविधाएं और पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसान को उसका हक मिले।”
इस मौके पर इनके तरुण वालिया सरपंच, अमित शर्मा सरपंच, मुकेश फौजी सत प्रकाश,अनुज अग्रवाल,नरेश मित्तल,, देवेंद्र संधू, अयूब सरपंच बॉम्बे पुर और काफी संख्या में आढ़ती ओर किसान मौजूद।