
संगरूर में साध संगत ने पावन एमएसजी भंडारा मनाया
- चारों ओर संगत ही संगत दिखी, सेवादारों के प्रबंध पुख्ता दिखे, दूर-दूर तक लगे जाम
- नाच-गाकर साध-संगत ने मनाई पवित्र भंडारे की खुशियां
संगरूर (सच कहूँ टीम)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पूजनीय शाह सतनाम जी महाराज का पवित्र अवतार दिवस भंडारे के रूप में एम.एस.जी. डेरा सच्चा सौदा और मानवता भलाई केंद्र, संगरूर में मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में साध-संगत ने भाग लिया और भंडारे की खुशियां साझा कीं।

संगरूर में साध-संगत के जनसैलाब को पूरी प्रबंधकीय कमेटी ने पुख्ता प्रबंधों के साथ कंट्रोल किया। पटियाला रोड पर सुबह से ही बसों, कारों, जीपों, मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों से संगत पहुंचनी शुरू हो गई थी और देखते ही देखते विशाल भीड़ उमड़ पड़ी। भंडारे में शामिल साध-संगत के चेहरों पर विशेष खुशी झलक रही थी। बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

दूर-दराज से आई साध-संगत ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए पंडाल में एंट्री की। उत्साह इतना अधिक था कि कई बुजुर्ग, जो चलने में असमर्थ थे, वे भी सहारे से पहुंचे। दिव्यांगजन अपनी ट्राईसाइकिलों पर आए। शहर की कई नामी हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें नगर परिषद संगरूर के प्रधान भूपेन्द्र सिंह नहिल, पार्षद मनी कथूरिया, मेडिकल कर्मचारी संगठनों के सूबाई नेता और पेंशनर संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे। लगभग ढाई घंटे तक साध-संगत भजन-शब्दों पर नाचती-गाती रही।
बेमिसाल रहे प्रबंध | MSG Bhandara
साध संगत के बड़े जनसैलाब को देखते हुए प्रबंधकों ने विशेष इंतजाम किए थे। वेरका मिल्क प्लांट के पास बड़े प्लॉट में वाहनों की पार्किंग की गई, जहां दर्जनों बसें और कारें व्यवस्थित खड़ी की गईं। संगत के लिए गर्म पानी की स्टॉलें लगाई गईं, जहां सेवादार लगातार सेवा करते रहे। मेडिकल सुविधा हेतु फर्स्ट-एड काउंटर लगाया गया, जहां मुफ्त दवाइयां और स्वास्थ्य जांच की गई। भोजन के लिए दर्जनों कैंटीनों का प्रबंध किया गया। सुबह से ही साध-संगत लंगर और चाय-पानी की तैयारी में जुटी रही। भंडारे की समाप्ति के बाद हजारों लोगों को कुछ ही मिनटों में लंगर-प्रसाद वितरित किया गया।
समाज को नशामुक्त करने के कार्य कर रहे: भूपेन्द्र नहिल

नगर परिषद संगरूर के प्रधान भूपेन्द्र नहिल ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा समाज को नशा-मुक्त करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अपनी आंखों से कई घर देखे हैं जो डेरा की प्रेरणा से नशे की दलदल से बाहर आए हैं। हमें भी इस मुहिम में शामिल होकर नशे के खिलाफ बड़ा संघर्ष करना चाहिए। MSG Bhandara
डेरा सच्चा सौदा के सेवा कार्यों का दायरा बहुत ही विशाल: सतीश कुमार
स्वास्थ्य विभाग क्लेरिकल एसोसिएशन के सूबाई महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवा कार्यों का दायरा बहुत विशाल है। हजारों अनुयायी मेडिकल शोधों के लिए शरीरदान कर चुके हैं। आज किसी मेडिकल कॉलेज में मृत शरीरों की कमी नहीं है। इसके अलावा, पंजाब में जहां नशे का बोलबाला है, वहीं डेरा अनुयायी नशे से दूर रहते हैं। हमें भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर नशे से दूर रहना चाहिए।















