मुंबई: बरसात तो रूकी, मगर डूबे रेल ट्रैक व हाईवे

Mumbai, Rail, Track, Highway, Submerged 

पांच दिन से लगातार हो रही बारिश

मुंबई (एजेंसी)। मुंबई बीते पांच दिन से लगातार हो रही बारिश से मंगलवार रात को लोगों को हल्की-सी राहत मिली। बारिश बंद होने के वाबजूद भी कई इलाकों में जलभराव है। रेल पटरियों में पानी भरे होने के कारण मुंबई से बाहर जाने वाली कई एक्सप्रेस और मेल ट्रेन रद्द कर दी गई हैं। वहीं वसई, नालासोपारा और विरार के ट्रैक पर भी पानी भरे होने के कारण ट्रेन चल नहीं पा रही है। यहां कई इलाके जलमग्न होने के कारण अधिकतर इलाकों में तो बिजली भी नहीं है।

उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटें भी बारिश के कारण प्रभावित

सड़कों पर भी अभी पानी जमा होने के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालघर से सटे वसई में 400 से ज्यादा लोग दो दिन से फंसे हैं। यहां राहत-बचाव काम के लिए एनडीआरएफ की एक कंपनी तैनात की गई है। मुंबई में सोमवार को औसत से पांच गुना ज्यादा बारिश हुई थी। वहीं मुंबई से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटें भी बारिश के कारण प्रभावित हुईं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।