Mumbai’s ₹58 crore fraud: मुंबई में 58 करोड़ की डिजिटल अरेस्ट ठगी का भंडाफोड़: 13 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Mumbai’s ₹58 crore fraud: मुंबई। महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने एक बुजुर्ग दंपत्ति को “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर 58 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे अब तक कुल 13 आरोपी हिरासत में लिए जा चुके हैं। Mumbai News

जांच में खुलासा हुआ है कि ठगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर पीड़ितों पर दबाव बनाया और उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। भयभीत दंपत्ति को उन्होंने “डिजिटल अरेस्ट” के बहाने वीडियो कॉल पर लगातार निगरानी में रखा और उनकी पूरी जमा पूंजी इंडोनेशिया स्थित एक बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली।

महाराष्ट्र साइबर विभाग के अनुसार, जिस विदेशी खाते में रकम भेजी गई, उसमें पिछले 14 महीनों के दौरान करीब ₹513 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन हुआ है। यह रकम मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से विभिन्न देशों में भेजी जाती थी। Mumbai News

मुख्य आरोपी प्रभादेवी निवासी मुकेश भाटिया (66) ने पूछताछ में बताया कि उसने “टेक्नोमिस्ट सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड” नाम से इंडोनेशिया में खाता खोला था, जिसके जरिए ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती थी। पुलिस के मुताबिक, यह पूरा नेटवर्क सनी लोढा (32) और उसके सहयोगियों के दिशा-निर्देश पर कार्यरत था।

अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से इंडोनेशिया स्थित बैंक खाते और उसके लेनदेन की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात कॉल, ऑनलाइन जांच या कानूनी धमकी के झांसे में न आएं, बल्कि तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। Mumbai News