मुंडका हादसा: मृतकों के परिवार को 10 लाख देने का ऐलान, मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश

Mundka Fire Incident

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका में हुए भीषण हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा कर प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का एलान किया और मामले की मजिस्ट्रेट से जाँच के आदेश दिए। केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजीस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के लिए 50-50 हजार की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया, ‘मुंडका स्थित इमारत में लगी आग का हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है। मुख्यमंत्री ने खुद मौके पर पहुँचकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। हादसे की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।ह्व

क्या है मामला

गौरतलब है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये जबकि 29 लोग लापता हैं। लापता होने वालों में 24 महिलायें और पाँच पुरुष शामिल हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।