
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram News: नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सोमवार को पालम विहार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मार्केट व मुख्य सडकों के आसपास फैले अवैध कब्जों को हटाया और सार्वजनिक मार्गों को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए।
कार्यवाही के दौरान टीम ने सडक किनारे व फुटपाथ पर लगी रेहड़ियां, पटरी, खोखे, ढाबों तथा अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। कई दुकानदार और वेंडर्स द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से फैलाए गए सामान को भी तुरंत हटाया गया। निगम टीम ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लगाए गए तिरपाल, लकड़ी के ढांचे, स्टॉल, रेहड़ी व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया। Gurugram News
अभियान के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पालम विहार क्षेत्र में अवैध कब्जों के कारण राहगीरों को परेशानी होती थी और यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। निगम के अनुसार इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी, ताकि शहर में सुगम आवागमन और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। नगर निगम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Delivery Boy Attacked: डिलीवरी ब्वॉय पर कुल्हाड़ी से हमला, मरा समझकर भागे हमलावर














