कैथल (सच कहूँ न्यूज) : नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सोमवार को चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में सैर करने वाले लोगों की समस्याएं सुनी। पार्क में घूमने के लिए आई महिलाओं ने चेयरपर्सन को बताया कि शौचालयों में सफाई कम होती है,पानी की भी कमी है। चेयरपर्सन ने मौके पर ही नगर परिषद के एक्सईएन को निर्देश दिए कि शौचालयों की देखरेख के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किया जाए। नियमित रूप से सफाई करवाई जाए। अगर दोबारा कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा तालाब में भी गंदगी फैली हुई थी। इसके लिए चेयरपर्सन ने बताया कि तालाब की सफाई और साफ पानी भरने को लेकर टेंडर लगा दिया गया है। इस कार्य पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्षा के मौसम के बाद तालाब की सफाई और सिंचाई विभाग की सहायता से पानी भरने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा नप अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दो दिन के अंदर पार्क से सभी टूटे हुए झूलों को ठीक किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों ने पार्क की खराब लाइटों की समस्या को भी जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुमित गर्ग, राज सैनी, विरेंद्र बतरा, प्रवेश शर्मा, रिंकू सैनी, पार्षद लीलू सैनी, गोपाल सैनी, बलराज, राजेश, सुरेश, वेद प्रकाश, हिमांशु गोयल , राठी जी , हर्ष गोयल , संकल्प खुराना, उषा मचल , बलदेव लॉट मौजूद थे।
स्वच्छता सर्वेक्षण परिणामों पर बोली चेयरपर्सन
सुरभि गर्ग ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की परीक्षा में कम नंबर हैं, इसमें जो कमियां रही हैं, उसे दूर किया जाएगा। इसका बड़ा कारण शौचालयों की सफाई ना होना और स्वच्छता से संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड ना होना भी रहा है। इस कमी को दूर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
गोवंशी को पकड़ने के लिए चलाया अभियान
नप चेयरपर्सन ने बताया कि नप की तरफ से बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला में छोड़ा जा रहा है।जल्द ही शहर को बेसहारा पशु मुक्त कर दिया जाएगा। जींद रोड पर छह एकड़ में नई गोशाला बनाई गई है। इसमें बेहतर सुविधाएं हैं। गोवंश को सड़कों से हटाने का कार्य नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।