नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा

Single Use Plastic

दुकानदार का दूसरा चालान काटकर सारा सामान भी किया जब्त

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का जखीरा पकड़ा है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार के नेतृत्व में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश कुमार, सेनेटरी सुपरवाइजर और सुपरिटेंडेंट नीरज भंडारी एवं फील्ड स्टाफ की टीम द्वारा ईस्ट मोहन नगर क्षेत्र में एक दुकान के गोदाम में छापेमारी की। गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक के भारी मात्रा में गिलास, स्ट्रा, चमचे, पैकिंग करने वाले डिब्बे, थर्मोकोल की क्रोकरी तथा अन्य सामान बरामद किया गया।

डॉ कुमार ने बताया कि इसी दुकान के गोदाम पर कुछ महीने पहले भी छापामारी की गई थी, तब भी इस दुकान से भारी तादाद में सामान बरामद करके 20 हजार रुपए का चालान काटा गया था। उस दुकानदार ने तब बिना जुर्माना अदा किए निगम कार्यालय से चला गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि आज इस दुकानदार का दूसरा चालान काटकर सारा सामान जब्त कर लिया गया है। Amritsar Municipal Corporation

उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई दौरान दुकान के मालिक और उसके परिवार जनों ने टीम के साथ सरकारी काम में विघ्न डालकर बदतमीजी भी की। उन्होंने कहा कि दुकानदार और उसके परिजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध बने कानून और एक्ट का हवाला देकर उनको पूरी तरह से समझा कर मामला शांत करवाया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल उपयोग ना करें : डॉ. कुमार

डॉ कुमार ने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जुलाई 2022 अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध लगभग 705 चालान काट कर भारी-भरकम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया है। निगम ने चलानों की एवज में लगभग 2.27 लाख रुपया जुमार्ना भी वसूला गया है। उन्होंने कहा कि जिन जिन दुकानदारों द्वारा अभी तक चालान नहीं भुगता गया, उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। Single Use Plastic

डॉ. कुमार ने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल उपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि वार्ड वाइज सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के समूह सेनेटरी इंस्पेक्टरों, सेनेटरी सुपरवाइजरों और फील्ड स्टाफ को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिस जिस दुकान और गोदाम में सिंगल यूज प्लास्टिक पड़ा हुआ है, उसकी सूचना मिलते ही वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापामारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नाव पलटने वाली थी…देखें वीडियो