सिरसा में घग्घर के अंदर आया अनुमान से अधिक पानी, मुसाहिब वाला के बाद रात्रि को पनिहारी में भी टूटी घग्घर

Ghaggar river
Ghaggar river सिरसा में घग्घर के अंदर आया अनुमान से अधिक पानी, मुसाहिब वाला के बाद रात्रि को पनिहारी में भी टूटी घग्घर
  •  फरवाई कलां व बुर्जकर्मगढ़ के ग्रामीण पानी की गति को देखते हुए शुरू किया गांव से पलायन
  •  24 घंटे से जिले में घग्घर में बह रहा 44 हजार क्यूसेक से अधिक पानी

सिरसा। Ghaggar river घग्घर में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे नदी के तटबंधों में दरारें आ रही है। शुक्रवार रात्रि को पहले मुसाहिब वाला और बाद में गांव पनिहारी के पास घग्घर नदी के तटबंधों में कटाव हो गया। जिसे अब तक बांधा नहीं जा सका है। इससे पूर्व शुक्रवार को दिन में भी गांव रंगा के पास तीन बार कटाव हुआ,जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। शुक्रवार रात्रि को पनिहारी के पास घग्घर नदी टूटने से पनिहारी, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़ सहित कई गांवों में हालात चिंताजनक बन गए है। Ghaggar river

क्योंकि पानी तेज गति से इन गांवों के खेतों से होता हुआ फरवाई कलां गांव के समीप पहुंच गया है। गांव निचले इलाके में होने के कारण यहां के लोगों ने पानी के बहाव को देखते हुए पलायन करना भी शुरू कर दिया। शुक्रवार रात्रि से ही ग्रामीण ट्रेक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के माध्यम से अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे है। फरवाई कलां के ग्रामीणों ने कहा कि जब भी घग्घर में बाढ़ आती है, उन्हें हर बार गांव से पलायन करना पड़ता है। जिससे कई सालों तक उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं लौटती। Ghaggar river

ग्रामीण अपने पशुओं, कीमती सामान आदि को अपने सगे संबंधी व रिश्तेदारों के पास भेज रहे है। वहीं कुछ ग्रामीण अपने घरों के अंदर ही जेसीबी की सहायता से बड़े बांध बना रहे है, ताकि उनका मकान खराब ना हो। वहीं शनिवार सुबह सिरसा-सरदूलगढ़ हाईवे पर बनी पुलियों को बंद करने के विरोध में भी किसानों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया। शनिवार को उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसपी उदय सिंह मीणा ने गांव मुसाहिबवाला, पनिहारी, फरवाई खुर्द व अन्य गांवों का दौरा किया तथा इन गांवों में ग्रामीणों से बातचीत की और जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले भी शुक्रवार रात्रि के समय बांध टूटने की सूचना मिलने पर उपायुक्त ने मौके की स्थिति का जायजा लिया तथा प्रशासन अधिकारियों को त्वरित बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। Ghaggar river
—————————–
शनिवार को कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि वे स्वयं रात के समय भी तथा आज सुबह भी मुसाहिब गांव, पनिहारी, फरवाई सहित अन्य साथ लगते गांवों को देखकर आए थे। जिला प्रशासन का प्रयास है कि आबादी को पानी से बचाया जाए, इसके लिए जरूरी प्रयास व कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीछे से ही पानी का बहाव काफी अधिक रहा है तथा सिरसा में अनुमान से अधिक पानी पहुंचा है, जिस कारण लगातार घग्घर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटे में घग्घर नदी में 44 हजार क्यूसेक पानी लगातार आ रहा है। जिला सिरसा से पहले सरदुलगढ में आज प्रात: 48 हजार क्यूसेक जल स्तर पहुंच गया था। उपायुक्त ने बताया कि गांव मुसाहिब गांव में लगभग 250 एकड़ व गांव पनिहारी में 450 एकड़ कृषि भूमि में पानी चला गया है। गांव मुसाहिब वाला व पनिहारी में जनस्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहायता के निर्देश दिए गए हैं। Ghaggar river

राजस्थान कैनाल पर स्थित दोनों साइफन की लगभग 30 हजार क्यूसेक पानी पार करवाने की क्षमता है तथा ओटू हैड से सभी द्वार खोले गए हैं तथा पानी को आगे भेजा जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि आपातकालीन स्थिति की संभावना के मद्देनजर एनडीआरएफ से संपर्क किया जा रहा है। जैसे ही यूनिट मिलेंगी, उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में डिप्लॉय कर दिया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुरूप सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रशासन इस समय इनके संपर्क में है। आपदा की स्थिति में बचाव के लिए सेफ हाउस बनाने के लिए प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं।

बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, नाव पलटने वाली थी…देखें वीडियो