Sirsa Newsमुंशी को गाड़ी ने मारी टक्कर, पांच दिन बाद आया होश

Sirsa News
Sirsa:मुंशी को गाड़ी ने मारी टक्कर, पांच दिन बाद आया होश

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ईंट भट्टा के मुंशी को एक गाड़ी ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब पांच दिनों बाद शुक्रवार को मुंशी को होश आया है। पुलिस को दी शिकायत में सरसा के गांव अलीकां निवासी विनोद कुमार ने बताया कि बप्पां से बीरुवाला रोड़ पर स्थित गुरु कृपा ईंट भट्टा पर बतौर मुंशी का काम करता है। बीती सोमवार को वह बाइक पर सवार होकर बप्पां से झीड़ी की ओर जा रहा था। Sirsa News

शाम करीब साढे 6 बजे झीड़ी रोड पर भागी बंदरों वाली ढाणी के पास बाइक साइड में खड़ा करके पेशाब करने लगा। उसी समय खेत में काम कर रहा कुलवंत सिंह उसके पास आ गया और बातचीत करने लगा। विनोद ने बताया कि जब वह बाइक स्टार्ट करके चलने लगा तो पीछे से बप्पां की ओर से आ रही क्रेटा गाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर नीचे गिर गया और उसे गर्दन, सिर व शरीर पर काफी गंभीर चोटें आई।

इसके बाद कुलवंत और चार-पांच अन्य लोग वहां आ गए और उसे अस्पताल में पहुंचाया। गंभीर हालत के चलते उसे हिसार के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। कुछ दिन तक उसे होश नहीं था, जिस कारण बयान नहीं हो सके। अभी भी उसका इलाज चल रहा है। गाड़ी चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल विनोद कुमार के बयान पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है। Sirsa News

Power cut alert:अलर्ट! तीन दिन नहीं आएगी बिजली!