पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी पति हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

आठ माह पहले पत्नी की हत्या कर हो गया था फरार

  • देर रात शिकोहाबाद क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़

फिरोजाबाद। (सच कहूँ न्यूज) शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एसओजी टीम, सर्विलांस टीम तथा थाना पुलिस की मध्यरात में पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे हत्यारोपी युवक से मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है , जिससे फरार आरोपी पति घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अपनी मृतक पत्नी के प्रेमी की हत्या किए जाने को आया था, लेकिन घटना अंजाम देने से पहले ही मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:– भिवानी के 32 स्कूलों में होगी ‘हरियाणा को जानो’ प्रतियोगिता

एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी अपराधी अक्षय प्रजापति पुत्र रामकिशन प्रजापति निवासी सत्कार नाला के पास द्वारिकापुरी थाना उत्तर हाल निवासी नगला किला थाना शिकोहाबाद , जिसने पूर्व में अपनी पत्नी नेहा की अवैध संबंधों के शक में 01 जून 2022 को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी, को गिरफ्तार किया गया।

पत्नी के प्रेमी की हत्या को आया था यहां – एसपीआरए

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि वो अपनी मृतक पत्नी नेहा का जिस लड़के से संबंध होने पर शक था उसकी हत्या करने के इरादे से आ रहा है । सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए छिछामई नहर पुल के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया तो अभियुक्त अक्षय ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी ने खुद को बचाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए जवाबी फायर किया जिससे वह घायल होकर गिर गया और पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय खोखा और 2 जिंदा राउंड तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here