तीन नामजद समेत चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana: 23 दिन पूर्व गांव जहानपुरा में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन नामजद समेत चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। विगत 02 जून को क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी सारिक पुत्र महमूद का शव कैराना मार्ग पर स्थित एक नलकूप की होदी में पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी। Kairana

मृतक युवक के पिता ने कुछ लोगो पर अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। विगत सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव जहानपुरा निवासी आमिर, जावेद व सादिक तथा एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana

यह भी पढ़ें:– जमीन कब्जा मामले में आहत होकर की थी आत्महत्या, किसान यूनियन ने किया एसएसपी कार्यालय का घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here