Murmura Laddu Recipe: बस एक लड्डू रोज खा लो फिर देखना कमाल ही कमाल…. खासी जुकाम न जोड़ो का दर्द हड्डियां …

Murmura Laddu Recipe
Murmura Laddu Recipe: बस एक लड्डू रोज खा लो फिर देखना कमाल ही कमाल.... खासी जुकाम न जोड़ो का दर्द हड्डियां ...

Murmura Laddu Recipe: सामग्री: 300 ग्राम मुरमुरा 300 ग्राम गुड़ 1 छोटी चम्मच घी 1 छोटी टुकड़ा अदरक कूटे हुए 1 कप पानी।

विधि: सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाई में मुरमुरे को डाल कर मध्यम आंच पे कुरकुरी आवाज आने तक भुन लीजिए। अब मुरमुरे निकाल दें और उसी कड़ाई में घी गुड़, पानी और कूटी हुई अदरक डाल कर तेज आंच पर गुड़ पिघलाएं।

घी पिघल जाए, तब गैस मध्यम कर दीजिए। आंच धीमी से मध्यम रखें, नहीं तो गुड़ जल सकता है। गुड़ को धीमी आंच पर पूरी तरह से पिघलने तक पकाएं आप देखोगे कि गुड़ के ऊपर धीरे-धीरे बबल आने लगी है। इसका मतलब गुड़-चाशनी बनने के लिए तैयार है। चाशनी तैयार होने पर जल्दी-जल्दी मुरमुरा डाल दीजिए, ताकि गुड़ में अच्छे से लिपट जाए।

एक बड़े बाउल में थोड़ा पानी लें। थोड़ा पानी हाथों में लगाकर तैयार मिश्रण का एक भाग उठाएं और हथेलियों के बीच हल्के से दबाकर गोलाकार आकार देते हुए लड्डू बना लें। Murmura Laddu Recipe

अगर आखिर में मिश्रण बहुत सख्त हो जाए, तो पैन को कुछ सेकंड के लिए धीमी आँच पर वापस रख दीजिए, इससे मिश्रण ढीला हो जाएगा और लड्डू बनने लगेंगे। लीजिए स्वादिष्ट और हेल्दी गुड़ मुरमुरा लड्डू तैयार है।