Elon Musk: टेस्ला का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं मस्क

New York
New York: टेस्ला का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं मस्क

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। Elon Musk: अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने कहा है कि वह अगले पांच वर्षों तक टेस्ला आॅटोमोटिव कंपनी का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में राजनीतिक खर्च में कटौती करेंगे। ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ की जारी रिपोर्ट के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा में आर्थिक मंच पर मस्क ने कहा कि उन्हें टेस्ला में ‘कुछ अद्भुत’ काम के लिए उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने डेलावेयर न्यायाधीश की आलोचना की, जिन्होंने 2018 में कंपनी की ओर से उन्हें दिए गए बड़े वेतन पैकेज के खिलाफ दो बार फैसला सुनाया और दोहराया कि वह धन के बजाय अधिकार के कारणों से टेस्ला के अधिक शेयर रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह पैसे की बात नहीं है। यह कंपनी के भविष्य पर एक उचित नियंत्रण की बात है। New York

उद्योगपति ने कहा कि वह भविष्य में राजनीति पर अब कम खर्च करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्होंने इस पर काफी खर्च कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे भविष्य में राजनीतिक खर्च करने का कोई कारण दिखाई देता है, तो मैं ऐसा करूंगा। मस्क ने वर्ष 2008 से टेस्ला कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उनकी संपत्ति 375.5 अरब डॉलर है। हाल ही,में कंपनी ने एक दशक से अधिक समय में वाहन बिक्री में अपनी पहली वार्षिक गिरावट के बाद इस साल की शुरूआत में और भी अधिक गिरावट दर्ज की है। ऐसे समय में श्री मस्क की सक्रियता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। New York

यह भी पढ़ें:– ग्रेटर नोएडा के रुद्रांश राज ने जीते दो गोल्ड मेडल