मुजफ्फरनगर की बेटी ने केरल में कर दिया कमाल, जानकर आप हो जाओगे खुश

Muzaffarnagar:
Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की बेटी ने केरल में कर दिया कमाल, जानकर आप हो जाओगे खुश

मुज्जफरनगर अनु सैनी। केरल के राजीव गांधी इंदौर स्टेडियम में आयोजित नेशनल लेवल योगा चैंपियनशिप में मुज़फ्फरनगर जनपद के फिरोज़पुर शुक्रताल की होनहार खिलाड़ी हिमानी पाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 13 और 14 अगस्त को किया गया, जिसमें देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

हिमानी पाल ने इस उपलब्धि के साथ अब इंटरनेशनल स्तर के लिए भी जगह बना ली है। वह मलेशिया में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल योगा प्रोग्राम में भाग लेंगी, जो 13 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा। हिमानी के पिता धीरसिंह पाल वन विभाग में कार्यरत हैं और माता रमेशो देवी गृहणी हैं। हिमानी ने योगा की शुरुआत अपने गांव फिरोज़पुर शुक्रताल से की थी, जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ रही थीं। उन्होंने पहले स्टेट लेवल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, फिर नेशनल लेवल में अपनी प्रतिभा दिखाई, और अब इंटरनेशनल में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।

उनकी कोच और बड़ी बहन प्रीति पाल आर्या लगातार उन्हें प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देती रही हैं। हिमानी का कहना है कि उनकी फैमिली ने हर कदम पर उनका साथ दिया है, जो उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है। गांव और जिले में हिमानी की इस उपलब्धि से खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मलेशिया में भी देश का नाम रोशन करेंगी।