म्यिंट, सू की को रिहा किया जाए : मिन

Myanmar

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत कवा ज्वर मिन ने कहा कि स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट की रिहाई के साथ ही देश के मौजूदा संकट का कूटनीतिक प्रयास के जरिए समाधान किया जाना चाहिए। यहां जारी एक बयान में मिन ने कहा कि सैन्य तख्ता पलट के बाद पिछले सप्ताह ब्रिटेन के गृह मंत्री निगेल एडम्स और विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब के साथ हुई बैठक में म्यांमार की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हम स्टेट काउंसलर दाऊ आंग सान सू की और राष्ट्रपति यू विन म्यिंट की रिहाई का अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा गतिरोध को दूर करने के लिए कूटनीति प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि लंदन में म्यांमार के दूतावास खुले रहेंगे और ब्रिटेन में रहने वाले म्यांमार के नागरिकों को सहायता की जाती रहेगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।