कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों पर हवाई फायर

Air firing on Farmers

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान टीडीआई सिटी के सामने लंगर में कहासुनी के बाद तीन बार हवा में गोली चलाये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां बताया कि धरनास्थल पर टीडीआई के गेट के पास गांव ठसका-माहरा के किसान टैंट में ही लंगर चला रहे हैं। रात करीब 12 बजे एक आॅडी कार में सवार चार युवक लंगर में खाना खाने आए।

चारों युवकों ने लंगर लेने के बाद पीने के लिए ठंडा पानी मांगा। ठंडा पानी नहीं मिलने पर युवकों ने हंगामा करते हुए तीन बार हवा में गोली चलाई। जिसके बाद किसानों में दहशत का माहौल है। माहरा गांव के किसान संदीप ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंचे कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार टीम को किसान संदीप और आजाद ने बताया कि उन्होंने पुलिस को गोलियों के खोल सौंप दिए हैं। पुलिस ने हवा में गोली चलाने और धमकी देने का मुकदमा कर लिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।