खुशी: राम-ए-खुश्बू आश्रम कैथल में धूमधाम से मनाया पावन अवतार माह

 गुरू यश गाकर मनाया जश्न, पंडाल में दिखी भारी भीड़

कैथल। (सच कहूँ/मनोज वर्मा) राम ए खुश्बू आश्रम कैथल के प्रांगण में आज पावन अवतार माह बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कैथल ब्लॉक की समूची साध संगत ने शिरकत की व पावन भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कैथल ब्लॉक की स्पेशल नाम चर्चा सुबह 9 बजे शुरू हो गई थी जो कि दोपहर 12 बजे तक चली। अखंड सुमिरन भी साथ ही साथ चलता रहा। दोपहर बाद नाम चर्चा समाप्त होने के पश्वात पावन भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी तादात में साध संगत ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी 45 मैंबर, सभी 25 मैंबर, सभी ब्लॉक भंगीदास, गांवों के भंगी दास, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फयर फोर्स विंग के सभी सेवादार और जिम्मेवार मुख्य रूप से उपस्थित थे। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का जन्मोत्सव समारोह मनाने के लिए भारी तादात में संगत आई हुई थी। जिसने नाच गा कर अपने मुर्शिद के पावन अवतार माह की खुशियां मिलकर सांझा की और खूब आनंद की अनुभूति प्राप्त की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here