नूरे जलाल है छा गया, सतगुरू प्यारा आ गया…

पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन

  • साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता की सेवा का लिया प्रण

भुच्चो मंडी/बठिंडा। (सच कहूँ/गुरजीत/सुरेश कुमार) पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक भुच्चो मंडी की साध संगत द्वारा लहरा खाना रोड पर स्थित नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर गुरूयश गााया गया। इस नामचर्चा में क्षेत्र की साध-संगत ने बड़ी संख्या में शिरकत कर राम नाम का गुणगान गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मलकीत सिंह लहरा मुहब्बत ने पावन अवतार माह की साध संगत को पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर बधाई दी।

यह भी पढ़ें:– देश में बढ़ रहा कोरोना, बचने के लिए पढ़े पूज्य गुरु जी के वचन

इस मौके कविराजों ने पवित्र गं्रथों में से शब्दवाणी की। अवतार सिंह इन्सां तुंगवाली ने संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए साध-संगत को प्रेरित किया। ब्लॉक के जिम्मेवार रंजीत सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के सेवा कार्योंे को कर साध-संगत इन्सानियत का फर्ज निभा रही है व निभाती ही रहेगी। उन्होंने बताया कि आज की नामचर्चा भुच्चो मंडी की साध-संगत द्वारा करवाई गई ।

इस मौके पंजाब 45 मैंबर गुरदेव सिंह इन्सां बठिंडा, अमरजीत सिंह इन्सां, बलजिन्दर बांडी, कुलवीर सिंह, जसवंत सिंह ग्रेवाल, सेवक सिंह गोनियाना, बूटा सिंह चक्क फतेह सिंह वाला, नेशनल विंग के अमरजीत सिंह, सोहन लाल, नेशनल विंग की बहनें कलदीप कौर इन्सां, सखविन्दर कौर इन्सां,  सुखविन्दर कौर जनता नगर बठिंडा, बहन विनोद इन्सां, बिमला इन्सां ने पहुंचकर डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार भुच्चो मंडी ब्लॉक कमेटी का चयन किया, जिसमें ब्लॉक भंगीदास की सेवा बलविन्द्र इन्सां गोबिन्दपुरा व ब्लॉक 15 मैंबरों की सेवा मास्टर गुरतेज सिंह इन्सां, रवी कुमार इन्सां, तोता इन्सां, रंजीत सिंह इन्सां, प्रगट सिंह भुच्चो खुर्द, हरप्रीत सिंह ढेलवां, अमरजीत कल्यान इन्सां को बनाया गया। इस मौके महींपाल इन्सां, सुजान बहनें नीना इन्सां, गुरतेज इन्सां, सोनिया इन्सां, करमजीत कौर इन्सां, प्रवीण इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, संतोष इन्सां, सुमित्रा इन्सां, रानी इन्सां के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग केसेवादार, गावों की सुजान बहनें, गांवों के भंगीदास व ब्लॉक के सभी सेवादार उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।