कविराजों ने गाया गुरु का यश

भादरा (सच कहूँ न्यूज)। भादरा ब्लॉक की नामचर्चा ‘शाह सतनाम जी’ नामचर्चा घर रामगढ़ में हुई। जिसमें डॉ. गोपीचन्द इन्सां के नेतृत्व में आयोजित गुरूगद्दी नशीनी माह के रूप में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। वहीं कविराज भाईयों ने भजन गाए। दाताराम इन्सां ने ब्लॉक की साध-संगत द्वारा किये जा रहे मानवता भलाई के कार्यो के लिए साध-संगत को ज्यादा से ज्यादा लेकर आने का अर्ज की। नामचर्चा में 15 मेम्बर दिनेश इन्सां, हुणताराम इन्सां, मास्टर बलराम इन्सां, प्रहलाद इन्सां, रमेश इन्सां, जयसिंह इन्सां, प्रेम इन्सां, सुरेश इन्सां एवं 45 मेम्बर बहन ज्ञानो इन्सां, व बादो इन्सां आदि मौजूद रहे। डॉ. देवीलाल गेदर इन्सां ने ग्रन्थ का वाचन किया। तत्पश्चात ब्लॉक के मुख्य जिम्मेवार डॉ. गोपीचन्द इन्सां ने नामचर्चा की समाप्ति की घोषणा की तथा साध-संगत को प्रसाद वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें:– शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने पर सम्मान

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here