Nakbajani Case Arrested: रावतसर का युवक गिरफ्तार

Hanumangarh News

Nakbajani Case Arrested: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सदर पुलिस ने करीब चार माह पहले गांव जंडावाली स्थित मोबाइल शॉप में हुई नकबजनी की वारदात ट्रेस करते हुए गुरुवार को रावतसर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी करने का आदतन अपराधी है। पुलिस उससे पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास कर रही है। Hanumangarh News

गांव जंडावाली स्थित मोबाइल शॉप में हुई वारदात ट्रेस | Hanumangarh News

सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई तेजवन्त सिंह ने बताया कि कुर्बान खान (24) पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी वार्ड 18, गांव जंडावाली ने रिपोर्ट पेश की कि गांव जंडावाली में उसकी मोबाइल शॉप है। 15 जून की रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे 5 मोबाइल सैट, गल्ले में रखे 50 हजार रुपए, 10 नेकबैंड ब्ल्यूटूथ व मोबाइल एसेसरीज चोरी कर ले गया। इन सबकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। Hanumangarh News

वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरन्तरता में नकबजनी की वारदात को शीघ्र ट्रेस आउट कर वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी व गोपनीय जानकारी एकत्रित कर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की। गुरुवार को आरोपी अनिल कुमार (26) पुत्र पीरूराम कुम्हार निवासी अनुसुइया आश्रम के पास वार्ड 7, रावतसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी तेजवन्त सिंह, कांस्टेबल धर्मपाल, कृपालाराम व मनोज कुमार शामिल थे। इस कार्यवाही में आसूचना अधिकारी कांस्टेबल मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: पुनः प्रारंभ हुआ रुकी हुई नई रेल लाइन परियोजना का कार्य  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here