दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार बंद की चेतावनी
हनुमानगढ़। जिले में गोवंश के प्रति क्रूरता का एक और गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों की ओर से नंदी को विस्फोटक पदार्थ खिलाने से उसका मुंह और जबड़ा फट गया, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर शनिवार सुबह गोसेवकों ने तत्परता दिखाते हुए नंदी को वाहन के माध्यम से टाउन स्थित फाटक गोशाला पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से गोसेवकों में भारी आक्रोश है। शनिवार को गोसेवकों ने टाउन पुलिस थाने में परिवाद प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News
गोसेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने दो दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो सोमवार को बाजार बंद करवाया जाएगा। गोसेवा दल के सदस्य विजय जांगिड़ ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इसी प्रकार की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फाटक गोशाला में गोवंश का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने भी इस बात की पुष्टि की है। गोसेवकों का कहना है कि यदि कोई नंदी फसलों या अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है, तो सरकार की ओर से गांवों और शहरों में संचालित नंदीशालाओं में उन्हें रखने की व्यवस्था की गई है।
लोग चाहें तो नंदी को वहां छोड़ सकते हैं या गोसेवकों को सूचना दे सकते हैं, लेकिन इस तरह की अमानवीय और हिंसक घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गोसेवकों ने इसे धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा कि यदि इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। Hanumangarh News















