पीएम मोदी ने पंजाब की धरती से चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा

Hoshiarpur News
Hoshiarpur News : पीएम मोदी ने पंजाब की धरती से चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा दावा

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव में सत्तारुढ गबंधन की पुन: जीत का विश्वास जताते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), संविधान और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल में संविधान का गला घोटा था और जिन लोगों ने 1984 में सिख विरोधी दंगे कराए थे, वे आज संविधान की रक्षा की रट लगा रहे हैं । प्रधानमंत्री यहां भाजपा द्वारा आयोजित चुनाव रैली ‘फतह‘ को संबोधित कर रहे थे। Hoshiarpur News

उन्होंने दावा किया लोक सभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत की हैट्रिक (लगातार तीसरी जीत) लगने जा रही है। मोदी ने कहा, ‘आज देश में आकांक्षाएं नई हैं, आज देश में उम्मीदें नई हैं, आज देश में आत्मविश्वास नया है। दशकों बाद ऐसा समय आया है, पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार ​हैट्रिक लगाने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी वज​ह है ‘विकसित भारत’ का सपना उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय ‘विकसित भारत’ के सपने के साथ ए​करूप हो गया है और इसलिए हर देशवासी उनकी सरकार को आशीर्वाद दे रहा है। Hoshiarpur News

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी और आम आदमी पर्टी (आप) को भ्रष्टाचार की उपज बताया। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और इंडिया समूह के स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। आजकल देश के लोग इंडिया समूह वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था। जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के साथ एक और ह्यआपह्ण जुड़ गई है। यहां तो आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं, दिल्ली में एक साथ चुनाव लड़ रहे थे। Hoshiarpur News

उन्होंने कहा, ‘लोग भूले नहीं कि कट्टर भ्रष्टाचारी की पहली सरकार ​कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी, इसलिए इन्होंने भ्रष्टाचारी कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ पढ़ लिए हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। साठ साल तक कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के एक से बढ़कर एक वारदातें की हैं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में पीएचडी की है। प्रधानमंत्री ने सेना के अपमान को अक्षम्य बताते हुए कहा, ‘कांग्रेस और इंडिया समूह मोदी को जितनी गालियां देनी हैं दें, लेकिन ह्यसेना का अपमान मोदी सहन नहीं करेगा। Hoshiarpur News

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने सेना की सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर पर वायु सेना की कार्रवाई और लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ टकराव को लेकर भारतीय सेनाओं की भूमिका पर संदेश खड़े किए थे। मोदी ने 18वीं लोक सभा चुनाव में भाजपा की फिर जीत के प्रति अपना विश्वास प्रकट करते हुए कहा, ‘चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा?… इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। Hoshiarpur News

अगले पांच साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रुपरेखा खींची जा चुकी है। अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। ये लोग (आप वाले) पंजाब को नशे से मुक्त करने के नाम पर आए थे, लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। यहां खनन माफिया भी बेलगाम चल रहा है। उन्होंने पंजाब को गुरुवों की पवित्र भूमि बताते हुए कहा, ‘गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास जी की प्रेरणा है।

इसी संदर्भ में उन्होंने गुरु रविदास के इस कथन का उद्धरण दिया- ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न ,छोट-बड़ो सब सम बसे, रैदास रहै प्रसन्न। मोदी ने कहा, ‘ पिछले 10 वर्ष में उनकी सरकार के कामों से दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं, तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है, तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं।

यह भी पढ़ें:– AC Blast Reason: घर हो या गाड़ी भीषण गर्मी से ऐसी में हो सकता है ब्लास्ट, लगातार ना चलाए