विदेशी और घरेलू निवेश बढाने के उपायों पर चर्चा की मोदी ने

Technology Day, Narendra Modi

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार में आयी मंदी से उबरने के लिए विदेशी तथा घरेलू निवेश बढाने के उपायों पर बल देते हुए निवेशकों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा है। मोदी ने आज यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह , वाणिज्य और उद्योग मंत्री , वित्त राज्य मंत्री और इन मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी के प्रभाव से उबारने के लिए अधिक से अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने और घरेलूू निवेश को बढावा देने के उपायों पर बैठक में व्यापक रूप से चर्चा की गयी।

मौजूदा औद्याेगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक ढांचागत सुविधाओं को बढावा देने का उल्लेख करते हुए इसके लिए जरूरी वित्त सहयोग की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि निवेश को बरकरार रखने के लिए सकारात्मक तथा सक्रिय दृष्टिकोण अपना कर निवेशकों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाये और उन्हें केेन्द्र तथा राज्य सरकारों के स्तर पर सभी जरूरी मंजूरी लेने में मदद की जानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।