मोदी शुक्रवार शाम बाइडेन, हसीना और जुगनाथ से अपने निवास पर मिलेंगे

Narendra Modi
मोदी शुक्रवार शाम बाइडेन, हसीना और जुगनाथ से अपने निवास पर मिलेंगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से शुक्रवार शाम अपने निवास पर मुलाकात करेंगे। मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,” आज शाम में अपने निवास पर तीन द्विपक्षी बैठकर करने जा रहा हूं। मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलूंगा।”

उन्होंने कहा कि इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय सदस्यों संबंधों की समीक्षा करने का और विकास के क्षेत्र में सहयोग मजबूत कर करने का अवसर मिलेगा। ये नेता भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राजधानी में आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: हमारे संतों ने विश्व को शांति, सद्भाव और एकता का संदेश दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here