फिरोजाबाद ( विकास पालीवाल )। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 30 सितंबर सुबह 5 बजे हुई 2 करोड़ रुपये की सनसनीखेज लूट का मास्टरमाइंड नरेश रविवार दोपहर को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इससे पुलिस में खलबली मच गई है । इसके बाद जिलेभर में नाकाबंदी की गई। इधर रात करीब पौने 9 बजे कांबिंग के दौरान ने आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया । थाना मक्खनपुर क्षेत्र से 30 सितंबर को हुयी गुजरात की जीके कंपनी की वैन से दो करोड़ रुपये की बड़ी लूट का मास्टरमाइंड दोपहर में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था । नेशनल हाइवे पर गांव घुनपई के समीप हुई लूट के सरगना नरेश कुमार निवासी अलीगढ़ को पुलिस ने शनिवार को पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक करोड़ पांच हजार रुपये नकद बरामद भी किया था , वहीं 20 लाख और बरामद किए गए हैं । इधर फरार बदमाश नरेश पर पहले से 25 रुपये हजार का इनाम घोषित था वहीं फरार होने के बाद डीआईजी द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया था । मुठभेड़ के दौरान आरोपी द्वारा चलाई गई गोली से एसपी देहात अनुज चौधरी बुलेट प्रूफ जैकिट पहने होने से बालबाल बचे, वहीं एसओ रामगढ़ संजीव दुबे घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद पुलिस रविवार को सभी लुटेरों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी । बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर को पुलिस इस बदमाश को स्पॉट पर लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में नरेश ने पेट दर्द का बहाना बनाया और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि इधर रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दिन में फरार हुआ लूटकांड का आरोपी नरेश कहीं भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस आरोपी की तलाश में बताए गए स्थान पर पहुंची तो नरेश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई । इसके बाद पुलिस तथा आरोपी की तरफ से गोलियां चली । पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फरार आरोपी नरेश के गोली लग गई । गनीमत रही कि एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वह बाल बाल बच गए। वहीं थानाध्यक्ष संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए । पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल लेकर आई , जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।