डोर-स्टेप काउंसलिंग के माध्यम से किया राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार
National Lok Adalat : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) तनवीर चौधरी के निर्देशानुसार बुधवार को जिला न्यायालय प्रांगण स्थित एडीआर भवन में डोर-स्टेप काउंसलिंग कम मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) शिवचरण मीना ने डोर स्टेप काउंसलिंग व राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की प्रकृति आदि के बारे में जानकारी दी। Hanumangarh News
लोक अदालत में मामले का निपटारा तुरन्त हो जाता है
उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का सबसे बड़ा गुण नि:शुल्क तथा त्वरित न्याय है। ये विवादों के निपटारे का वैकल्पिक माध्यम है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का कोई भी नागरिक आर्थिक या किसी अन्य अक्षमता के कारण न्याय पाने से वंचित न रह जाए। लोक अदालत में मामले को बातचीत के जरिए सफाई से हल कर लिया जाता है। मुआवजा और हर्जाना तुरन्त मिल जाता है। मामले का निपटारा तुरन्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि डोर स्टेप काउंसलिंग में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर पक्षकारों के मध्य समझाइश करवाई जाती है। लोक अदालत त्वरित और सस्ते न्याय के लिए वैकल्पिक समाधान या युक्ति प्रदान करती है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण करवाने से पक्षकारों को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है। डोर स्टेप काउंसलिंग में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत लाभों का वितरण मौके पर करवाया गया। डोर स्टेप काउंसलिंग में पैनल अधिवक्ता अलंकार सिंह व नरेन्द्र वर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके विभागों के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को राजीनामा से निस्तारित करवाने व राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की अपील की। Hanumangarh News
ज्वैलर्स से लाखों के जेवरात बनवाए, रुपए मांगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी















