नेशनल शूटर सिप्पी मर्डर केस : हत्यारों पर 10 लाख का इनाम घोषित

Sippy Murder Case

चंडीगढ़ (एजेंसी)। राष्टÑीय निशानेबाज एडवोकेट सुख मनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू के हत्यारों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। हत्यारों की सूचना देने वाले को सीबीआई इनाम की राशि देने के साथ उसकी पहचान भी गुप्त रखेगी। चंडीगढ़ के इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में चंडीगढ़ पुलिस और उसकी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को फेल होने के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया है।

20 सितंबर 2015 की रात को सेक्टर-27 स्थित नेबरहुड पार्क के पास से नेशनल शूटर सुखमनप्रीत सिंह उर्फ सिप्पी सिद्धू का शव मिला था। सुखमनप्रीत को चार गोलियां मारी गर्इं थी। मामले को पांच साल बीत जाने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा पाई। सिप्पी की हत्या के बाद पहले यूटी पुलिस ने एसआइटी गठित की थी, जिसने जांच शुरू की थी। एसआइटी जांच में फेल साबित हुई। इसके बाद केस सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here